Har Ghar Bijli Bill Check: हर घर बिजली बिल चेक कैसे करें 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Har Ghar Bijli Bill Check: हमारे देश में काफी संख्या ग्रामीण क्षेत्रों है जहां अभी बिजली की समस्‍या बनी है। इसी समस्‍या को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार द्‍वारा हर घर बिजली योजना को शुरू किया गया है। जिसके तहत जिन घरों में अभी तक बिजली नहीं है उन्‍हें बिहार हर घर बिजली योजना के माध्यम से फ्री कनेक्‍शन प्रदान कर उनके घरों में बिजली पहुंचेंगी।

इस योजना के तहत जिन लोगों ने बिजली कनेक्‍शन कराये लिये हैं‚ वो हर घर बिजली योजना का बिल घर बैठे चेक कर सकते हैं। आज के इस लेख में इसी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो कृपया इसे पूरा अवश्य पढें।

बिहार Har Ghar Bijli Bill Check करना क्‍यों जरूरी है

अगर आपके घर में यह कनेक्‍शन लगा हुआ तो बिजली बिल जमा करने के लिए हर घर बिजली बिल चेक करना भी जरूरी होता है। इसलिए हम बिहार हर घर बिजली योजना बिल चेक कैसे करें के सभी स्‍टेप्‍स नीचे प्रदान करने जा रहे हैं‚ जिन्‍हें फॉलो कर आप आसानी से बिजली बिल चेक बिहार योजना में कर सकते हैं।

Har Ghar Bijli Bill Check

हर घर बिजली बिल चेक करना इस लिए जरूरी होता है ताकि आपको समय पर बिल जमा करने पर सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विशेष छुट का लाभ मिल सके। इसलिए अपने कनेक्शन का बिल समय के अनुसार चेक करते हुए जमा करते रहे। बिहार Har Ghar Bijali बिल चेक करने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है तो आइए जानते हैं:

Har Ghar Bijli Bill Check Online कैसे करे?

अगर आपको घर में हर घर बिजली योजना के अन्‍तर्गत बिजली कनेक्‍शन प्रदान किया गया है‚ तो आपके घर का क्षेत्र क्‍या है नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन या साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन में आता है। यानि आपका घर‚ गाँव, मोहल्ला जिस क्षेत्र में पड़ता है, उसी के अनुसार हर घर बिजली बिल चेक कर सकते है।

घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:

Step-1: सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें

अगर आपका घर राज्‍य के नार्थ जोन में है तो North Bihar Power Distribution Company Ltd और अगर साउथ जोन में आता है, तो South Bihar Power Distribution Company Ltd के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

(NBPDCL): North Bihar Power Distribution Company Ltd

(SBPDCL): South Bihar Power Distribution Company Ltd

इन दोनों वेबसाइटों का लिंक ऊपर दिया गया है आप अपने क्षेत्र के अनुसार किसी एक लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Step-2: View & Pay Bill के ऑप्‍शन पर क्लिक करें

  • Power Distribution कंपनी बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट open करें।
  • Left साइड में Instant Payment का ऑप्‍शन दिखाई देगा।
  • वहां पर Instant Payment के Section में चले जाएं।
  • इसके बाद View Pay & Bill का Section पर क्लिक करें।

Step-3: अब आप अपनी उपभोक्ता संख्या दर्ज करें

अब आपके नये पेज पर अपना उपभोक्ता संख्या (Consumer ID) दर्ज करना होगा और इस संख्या को सही सही दर्ज करें फिर “Submit” के बटन पर क्लिक करें।

Har Ghar Bijli Bill Check

अगर आपके पास उपभोक्ता संख्या (consumer ID) नहीं है, तो बिजली बिल रसीद में अपना Consumer id चेक कर लें।

Step-4: इस स्‍टेप्‍स में View Bill बटन पर क्लिक करें

इस बिल में उपभोक्ता का नाम, बिल माह, बिल जमा करने की अंतिम तारीख और उस माह का बिजली बिल आदि दिखाई देगा। बिहार हर घर बिजली बिल सम्बंधित सभी प्रक्रिया देखने के लिए “View Bill” के ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

अब “View Bill” के ऑप्‍शन पर क्लिक करने के बाद आप बिहार हर घर बिजली बिल का पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप बिजली बिल का पेमेंट ऑनलाइन करना चाहते तो वो भी कर सकते है।

हर घर बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर

यदि हर घर बिजली बिल देखने में कोई परेशानी हो रही हो, या Har Ghar Bijli Status Check करना चाहते हैं‚ तो नीचे दिये गये टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

टोल-फ़्री नंबर:1912
हेल्पलाइन नंबर:0631-2220976
ऑफिसियल वेबसाइट:https://www.sbpdcl.co.in, https://nbpdcl.co.in, hargharbijli.bsphcl.co.in
होम पेजhttps://hargharbijli.co.in

People also ask

  • har ghar bijli bill check near patna bihar
  • har ghar bijli bill check near motihari bihar
  • har ghar bijli bill check near aurangabad bihar
  • har ghar bijli status check
  • har ghar bijli bill check near motihari bihar app
  • har ghar bijli bill check near bettiah bihar
  • har ghar bijli bill check near madhubani bihar
  • har ghar bijli bill check near samastipur bihar
  • har ghar bijli bill check near bihar sharif bihar
  • har ghar bijli bill check near gopalganj bihar
  • har ghar bijli bill check near sitamarhi bihar
  • har ghar bijli bill check near motihari, bihar

सारांश

दोस्‍तों उम्‍मीद करता हूं कि हर घर बिजली बिल चेक करने की उपर दी गई जानकारी आपको अच्‍छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्‍तों और सम्‍बन्धिओं को अवश्य शेयर करें ताकि इस जानकारी से उनको भी मदद मिल सके।

अगर आपका Har Ghar Bijali योजना से जुड़ा कोई सबाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बाक्‍स में जरूरी बताएं हम आपकी समस्‍या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्‍यवाद

Leave a Comment